छत्तीसगढ़ में मनरेगा के तहत मेट की मज़दूरी 243 रुपये प्रतिदिन है
. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा मज़दूरों की मज़दूरी दरों में 3-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की
नई मज़दूरी दरें 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी
. पूरे भारत में औसत मज़दूरी 289 रुपये प्रतिदिन होगी
जो वित्त वर्ष 2023-24 में 261 रुपये प्रतिदिन थी
नई मजदूरी दरें चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तय की गई हैं जो 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी
मनरेगा योजना के तहत सभी राज्यों में श्रमिकों की औसत दैनिक मजदूरी पहले के 261 रुपये से बढ़कर 289 रुपये हो गई
जहां प्रतिदिन 28 रुपये की बढ़ोतरी हुई है