दिल्ली से महज कुछ ही दूर ऐसे हिल स्टेशन जहा आप गर्मियों कि छुट्टी मनाने जा सकते है, जाने में लगते हैं बस कुछ घंटे
उत्तराखंड में एक और खूबसूरत शहर है देहरादून, जो चारों तरफ शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा हुआ है
यहां देखने लायक चीजों की भी कमी नहीं हैं, यहां आप रॉबर्स की गुफा, टपकेश्वर मंदिर और सहस्त्रधारा जैसी जगह जा सकते हैं
नाहन हिमाचल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां का मौसम हरी-भरी हरियाली और ऐतिहासिक जगह लोगों को किसी और ही जोन में ले जाती हैं
यहां आप रेणुका झील, सुकेती फॉसिल पार्क, जैतक किला, चूड़धार चोटी देख सकते हैं। ये जगह फोटोग्राफी, ट्रेकिंग और बोटिंग के लिए एकदम परफेक्ट
है
पहाड़ों को दिल से लगाने वाले हिमाचल प्रदेश में एक छोटा सा खूबसूरत शहर है, परवाणू
F
चारों तरफ से हिमालय की ऊंची-नीची चोटियों से घिरा हुआ ये शहर घूमने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं
उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में बसे लैंसडाउन की खूबसूरती देखने ही बनती है। यहां आप, टिप एंड टॉप, भुल्ला झील, दरवान सिंह रेजिमेंटल म्यूजियम जा सकते हैं