Opinion: युवाओं को जोड़ कर भारत के चौतरफा विकास का साधन बनेगा मोदी सरकार का MyBharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार न सिर्फ इस दौर के युवाओं के रोजगार की व्यवस्था में लगी है, बल्कि उसकी दृष्टि आने वाले समय पर भी है. एक लंबे वक्त बाद ऐसी सरकार केंद्र में आई है जिसने देश में चौतरफा विकास के लिए दीर्घकालिक योजनाएं शुरू की है. सरकार ने इसी योजना के तहत युवाओं के लिए MyBharat नामक संस्था बनाने का निर्णय लिया है. माई भारत योजना इसी महीने सरदार पटेल जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी.

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में 15 से 19 साल के बीच के युवाओं की संख्या लगभग 40 करोड़ है. ये प्लेटफॉर्म कई तरह से उपयोगी साबित होने वाला है. इसके जरिए कोई भी स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता जैसे सब क्षेत्र में अपना योगदान कर सकता है. प्रधानमंत्री चाहतें हैं कि देश के करोड़ों युवा इससे जुड़ें और अपना योगदान दें. 31 अक्टूबर को इसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा.

यही नहीं इस प्लेटफार्म के जरिए युवा संवाद यूथ पार्लियामेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम एक्सचेंज कार्यक्रम जैसे आयोजन भी सफलतापूर्वक किए जा सकेंगे. कोरोना महामारी के दौरान भी युवाओं के योगदान को सभी ने देखा है. उनके इसी लगन सेवा भाव और कर्तव्यबोध को ये सरकार रचनात्मक दिशा में लगा कर आत्मनर्भर और विकसित भारत बनाने की ओर काम काम कर रही है.

यहां उल्लेख करना उपयुक्त होगा कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर में लगातार कमी आई है. अप्रैल-जून 2022 में जहां बेरोजगारी की दर 7.6 फीसदी थी, जो इस साल जनवरी-मार्च में घटकर 6.8 फीसदी और अप्रैल-जून 2023 में 6.6 फीसदी रह गई है. नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के पिरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में पाया गया है कि बेरोजगारी दर लगातार कम हो रही है. साथ ही लेबर फोर्स में भागीदारी और श्रमिकों की संख्या में लगातार बढने का ट्रेंड नजर आ रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत में पिछले 6 सालो की सबसे बेरोजगारी दर कम हुई है. आंकड़ों को और विस्तार से समझा जाए तो ग्रामीण इलाकों ने रोजगार के मामले में बाजी मार ली है. 2017-18 में भारत के ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 5.3 फीसदी से घट कर 2022-23 में 2.3 फीसदी रह गयी है. शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 2017-18 में 7.7 फीसी से घट कर 5.4 फीसदी तक पहुंच चुकी है. बेरोजगारी दर कम करने में नारी शक्ति का भी खासा योगदान रहा है. पिछले 6 सालों में महिलाओ की रोजगार के क्षेत्र में भागीदारी 2017-18 में 23 फीसदी से बढ कर 37 फीसदी हो चुकी है.

इन आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि देश के शहरी इलाकों में बेरोजगारी की दर में लगातार कमी आ रही है. अप्रैल-जून 2022 के आंकड़ों के अनुसार, तब बेरोजगारी की दर 7.6 फीसदी थी, जो कि जुलाई-सितंबर 2022 में 7.2 फीसदी हो गई, अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 7.2 फीसदी, जनवरी-मार्च में 6.8 फीसदी और अप्रैल-जून 2023 में 6.6 फीसदी रह गई है.

Tags: BJP, Prime Minister Narendra Modi

Source link

Leave a Comment