Happy Dussehra 2023: ‘पाप पर पुण्य की जीत…’ PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक ने विजयादशमी की दी बधाई

हाइलाइट्स

आज देशभर में दशहरा की धूम है, लोग आज पाप पर पुण्य की जीत का पर्व मना रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देशवासियों दशहरा की शुभकामनाएं दी.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विजयादशमी की बधाई दी है.

नई दिल्ली: आज पूरे देश में दशहरा की धूम है. विजयादशमी को लेकर पूरे देश में अलग ही रौनक है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दशहरा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से देश की समृद्धि तथा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों की भलाई के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने को कहा.  उन्होंने कहा ‘दशहरा के पावन त्योहार पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! दशहरा, जिसे विजयादशमी के रूप में भी मनाया जाता है, हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. इस पावन पर्व पर मेरी मंगल कामना है कि हम सब पूरी मानवता के कल्याण की भावना के साथ सत्य और न्याय के पथ पर आगे बढ़ते रहें.’

पढ़ें- Dussehra 2023: रावण की मृत्‍यु के बाद पटरानी मंदोदरी का क्‍या हुआ, कहां गईं बाकी पत्नियां?

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है. आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं!’

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है. पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!”

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष (BJP) जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) ने दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा ‘अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य, और अहंकार पर विनम्रता के विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के उच्च आदर्श सदैव हमारा कर्तव्य पथ आलोकित करते रहें. यह दिव्य दिवस आप सभी के लिए सुख-सौभाग्य व सर्वविद उत्कर्ष का आशीष लेकर आए, यह प्रार्थना करता हूं. जय श्री राम!’

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दशहरा की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा ‘यतो धर्मस्ततो जयः! धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं! यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है. जय श्री राम!’

Happy Dussehra 2023: 'पाप पर पुण्य की जीत...' PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक ने विजयादशमी की दी बधाई

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विजयादशमी की बधाई देते हुए X पर अपने पोस्ट में कहा ‘असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई एवं अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस महापर्व पर अहंकार और बुराइयों का अंत कर हमें सामाजिक सद्भाव, सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए. यह भारत की विविधता में एकता और साझा एकजुटता का प्रतीक है. उत्सव हमें बुराई पर अच्छाई की जीत के शाश्वत संदेश की याद दिलाते हैं और उज्ज्वल भविष्य की आशा का प्रतीक हैं. सभी के बीच भाईचारा, सौहार्द और सद्भाव बना रहे.’

वहीं कांग्रेस पार्टी ने X पर विजयादशमी की बधाई देते हुए पोस्ट में कहा ‘आप सभी को असत्य पर सत्य की विजय के पावन पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.’

Tags: Draupadi murmu, Dussehra Festival, PM Modi

Source link

Leave a Comment