Dussehra 2023: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात फौजी बना ‘रावण’, अभिनय के दीवाने हुए लोग, देखें Video

तनुज पाण्डे/नैनीताल. देशभर दशहरे की धूम है. इस समय जगह जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है. उत्तराखंड के नैनीताल और आसपास के इलाकों में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है. यही नहीं, ठंड के बावजूद भी लोगों की खासी भीड़ रामलीला परिसर में देखी जा रही है. रामलीला का मंचन करने वाले युवा कलाकारों में भी अभिनय को लेकर काफी उत्साह है. कई कलाकार अपने अभिनय से लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं.

इस बीच नव सांस्कृतिक समिति शेर का डांडा नैनीताल में भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. यहां की रामलीला में रावण का अभिनय करने वाले कपिल बिष्ट भारतीय सेना के जवान हैं. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात कपिल बिष्ट खासतौर से छुट्टी लेकर रामलीला में अभिनय के लिए घर आए हैं.

14 सालों से कर रहे हैं अभिनय
कपिल ने बताया कि वो पिछले 14 सालों से लगातार रामलीला में अभिनय कर रहे हैं. इससे पूर्व वे कई छोटे बड़े किरदारों को निभा चुके हैं जिनमें सीता की सखी, लक्ष्मण, राम, हनुमान, बाली, अहिरावण, मेघनाद समेत रावण के किरदार प्रमुख हैं.

भारतीय सेना में है कार्यरत कपिल
कपिल बिष्ट ने बताया कि वो पिछले तीन सालों से भारतीय सेना की 21 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हैं और वर्तमान में अमृतसर बॉर्डर पर तैनात हैं. वो जब से भारतीय सेना में शामिल हुए हैं, तब से ही हर साल रामलीला के मंचन के लिए 30 दिनों की छुट्टी लेकर घर आते हैं और रामलीला में अभिनय करते हैं.

युवाओं से संस्कृति को आगे बढ़ाने का आह्वान
लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान कपिल ने युवाओं से रामलीला मंचन में बड़ चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करता है और बड़े परदे पर अभिनय करने के भी गुर सिखाता है. अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए युवाओं को काम करना चाहिए.

Tags: Dussehra Festival, India pakistan, Indian army, Local18, Ravana Dahan, Uttarakhand news

Source link

Leave a Comment