देश सेवा का गजब का जज्बा! मिलिए भारत के पहले एयर मार्शल कपल से, जिसे देख करेंगे सैल्यूट

हाइलाइट्स

देश में एयर मार्शल कपल की पहली जोड़ी सुर्खियों में है.
साधना सक्सेना नायर को एयर मार्शल की रैंक पर प्रमोट किया गया.
उनके पति एयर मार्शल केपी नायर 2015 में एयर फोर्स से रिटायर हो चुके हैं.

नई दिल्ली: अब तक आपने कई ऐसे कपल की सफलता की कहानी सुनी होगी, जिन्होंने एक की क्षेत्र में साथ कार्य करना चुना. लेकिन यह कपल इन सबसे अलग हैं, क्योंकि इन्होंने साथ में देश सेवा करने का कार्य चुना. एयरफोर्स में जब साधना सक्सेना नायर को एयर मार्शल की रैंक पर प्रमोट किया गया तो नायर कपल ने एक अलग उपलब्धि हासिल कर ली.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार साधना नायर एक डॉक्टर हैं, उन्होंने सोमवार को अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला. फाइटर पायलट और उनके पति एयर मार्शल केपी नायर 2015 में भारतीय वायुसेना के महानिदेशक (निरीक्षण एवं उड़ान सुरक्षा) पद से रिटायर हुए थे. एक अधिकारी ने कहा, ‘यह भारतीय वायुसेना में पहले और एकमात्र एयर मार्शल कपल हैं.’

पढ़ें- CM नवीन पटनायक के करीबी हैं पूर्व IAS वीके पांडियन, वीआरएस लेने के एक दिन बाद मिला कैबिनेट मंत्री का ओहदा

नायर से पहले कनितकर कपल थे जो साल 2020 में सशस्त्र बलों में तीन सितारा अधिकारियों जैसे उच्च पद हासिल करने वाले पहले कपल बने थे. सेना में लेफ्टिनेंट-जनरल माधुरी कनितकर (जो एक डॉक्टर भी हैं) ने तब अपने पति लेफ्टिनेंट-जनरल राजीव कानितकर के साथ इस उपलब्धि को हासिल की थी. बता दें कि उनके पति राजीव साल 2017 में क्वार्टर मास्टर जनरल पद से रिटायर हुए थे.

रिपोर्ट के अनुसार एयर मार्शल साधना नायर के देश की प्रति सेवा करने की जुनून को इस बात से समझा जा सकता है कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुकी है. उनके पिता और भाई भी भारतीय वायुसेना में डॉक्टर थे, वहीं उनका बेटा फाइटर पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट) है.

एयर मार्शल साधना नायर दूसरी महिला अधिकारी हैं जिन्होंने IAF (सैन्य डॉक्टरों को दूसरी सेवा में तैनात किया जा सकता है) में एयर मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया है. अपनी पिछली नियुक्ति में बेंगलुरु में IAF प्रशिक्षण कमान में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी थीं. पहली एयर मार्शल पद्म बंदोपाध्याय (रिटायर्ड) थीं. तीन सितारा रैंक तक पहुंचने वाली एक अन्य महिला डॉक्टर नौसेना में सर्जन वाइस एडमिरल पुनिता अरोड़ा (सेवानिवृत्त) थीं.

पुणे के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से स्नातक करने के बाद एयर मार्शल साधना नायर को दिसंबर 1985 में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था. साधना नायर के पास फैमिली मेडिसिन में स्नातकोत्तर की डिग्री है. एक अधिकारी ने कहा कि AIIMS, नई दिल्ली में चिकित्सा सूचना में दो साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा, उन्होंने स्विट्जरलैंड में सीबीआरएन (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु) वॉरफेयर और सैन्य चिकित्सा एथिक्स की भी पढ़ाई की है.

देश सेवा का गजब का जज्बा! मिलिए भारत के पहले एयर मार्शल कपल से, जिसे देख करेंगे सैल्यूट

महिला चिकित्सा अधिकारियों को शुरू से ही सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन मिल रहा है, जबकि दूसरी विंग में स्थिति अलग है. अब सेना में लैंगिक असमानता को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इस तरह का इतिहास बन रहा है. इसी कड़ी में अब महिला अधिकारी लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर सेवा दे रही हैं और तोपखाने रेजिमेंट में हॉवित्जर और रॉकेट सिस्टम संभाल रही हैं.

Tags: Indian air force, Indian Air Force officer

Source link

Leave a Comment