नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बाद अब किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसलों के लिए मिलने वाला इंश्योरेंस कवरेज के दायरे को मोदी सरकार बढ़ाने वाली है. ऐसी तैयारियां चल रही हैं कि आगामी दिनों में किसानों को इस स्कीम के तहत तालाब, ट्रैक्टर व मवेशियों आदि के लिए भी बीमा कवरेज का लाभ मिले. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से ये दावा किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के दायरे को महज फसलों से आगे बढ़ाना चाह रही है. इसके लिए योजना के कवरेज के दायरे में तालाबों, ट्रैक्टरों, मवेशियों और पॉम ट्री जैसे एसेट को लाने की तैयारी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्ट को नया रूप दिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक पोर्टल को ऐसे कॉम्प्रेहेंसिव प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप किया जा सकता है, जो फसलों से इतर किसानों को अन्य संपत्तियों पर भी बीमा कवरेज का लाभ दे. इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान मोदी सरकार कर सकती है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन मुहिम को एआईडीए ऐप के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है, जिसे इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है. इसके तहत लोगों को घर-घर जाकर एनरॉलमेंट सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि फसल बीमा को किसानों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके. सरकार की कोशिशों से बीमा योजना के तहत बीमित क्षेत्रों में 2022-23 के दौरान 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये करीब 50 मिलियन हेक्टेयर तक पहुंच गए.
.
Tags: Modi government, PM Modi
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 08:08 IST